जब सूरज से जा टकराया टल्लू का रॉकेट, फिर हुआ कुछ ऐसा... पढ़ें वायरल चुटकुले
टल्लू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, मोनू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ? टल्लू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई. मोनू - किसने मारा? टल्लू- सूरज की मम्मी ने.
टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे... रास्ते में गधा मिला, पति को मजाक सूझा... पति- आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो पत्नी भी कम नहीं थी… बोली, 'ससुर जी नमस्ते'.
सुरेश की मां की तबीयत खराब हुई, वह उन्हें लेकर अस्पताल गया... डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे! सुरेश वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा. मेरी मां तो अनपढ़ है.
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो. आदमी-एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ? साइकिल वाला-आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं. नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो, सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.