बच्चे ने पूछा पिता से ऐसा सवाल... आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ? पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल. बच्चा- कमाल है ! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया… बेटा- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों? पिता-हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है.
LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया. गुस्से में मां- यह क्या है? बच्चा- मां, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो गए थे इसलिए उसने मून दे दिया.
राजू अपनी मां से- मां वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया. मां- तो? राजू- अच्छा ! बचपन से जब भी वो first आया आपने कहा उस जैसा बन तो आज नहीं कहोगे?
पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा, पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं बेटी- पापा घर पर ही हैं पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.. पापा बेहोश…
एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह से पीटने के बाद, पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ? पापा- नहीं बेटा. बेटा- कभी अफगानिस्तान गए हो? पापा-नहीं. बेटा- तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहां से लाए ?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.