01 Oct 2024

Viral Jokes: भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? गोलू ने दिया मजेदार जवाब

मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
गोलू- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके...

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... 
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

मोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? टोलू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

नर्स- मुबारक हो...आपके घर बेटा पैदा हुआ है.
मोहित- गजब टेक्नोलॉजी है.
नर्स- क्या?
मोहित- पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है...

पापा- तेरा रिजल्ट आ गया, पास हुआ या फेल?
चिंटू- प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
पापा- तुम?
चिंटू- मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
पापा गुस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू -तो आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो आपका बेटा पास हो जाएगा...
दे चप्पल.

चेला- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.
चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है.
बाबा- यात्रा योग बन रहा है.
चेला- पेट और गर्दन पर भी खुजलाहट है.
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.