10 June 2024

दुकानदार की बात सुनकर उड़े रोहन के होश, पढ़िए वायरल जोक्स

दुकानदार- बताइए, क्या चाहिए ?
रोहन- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं..

दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली- तुम्हें पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी- ऐसा क्यू ?
पहली- क्योंकि मेरी शादी ही नहीं हुई थी..

दुकानदार- आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,अब कोई बाकी नहीं है.
महिला- वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार- मैडम, रहम करीए थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है.

टीचर- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए...
गोलू खड़ा हो गया
टिचर- तुम बेवकूफ हो क्या?
गोलू- नहीं मैम, आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा!

सोनू का सर फट गया
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
सोनू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था,
एक आदमी ने कहा, 'कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर'

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी
और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी
और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.