15 Mar 2024

पति ने पूछा क्या सभी शिकायतें खत्म? पत्नी का जवाब जानकर आ जाएगी हंसी

पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…

पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म? पत्नी- नहीं… वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है…

मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी पति बात बिगाड़ना नहीं चाहता था. पति – खाना बहुत अच्छा बना है. पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं? पति – खुशी के कारण. पत्नी – और दूं? पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…

पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो  जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं पति- पगली, खून के रिश्तों में कहां शादी होती है... 

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,  जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...

बीवी - एक बात बोलूं? पति - बोलो बीवी - मैं प्रेग्नेंट हूं.. पति - अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी? बीवी - कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी…! पति बेहोश...