By Aajtak.in

26 July 2023

Jokes In Hindi

चिंटू-पिंटू की बात कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

सास: भगवान ने तुम्हें दो-दो आंखे दी हैं, चावल में से दो चार पत्थर नहीं निकाल सकती. बहु: बहुत फनी, भगवान ने तुम्हें 32 दांत दिए हैं, 2-4 पत्थर नहीं चबा सकती.

नन्‍ही टीना (दादी से): क्या आप एक्टिंग भी करती हैं? दादी (टीना से): नहीं तो लेकिन क्यों? टीना: सुबह मां पिताजी से कह रही थीं कि यदि आप यहां रहीं तो ड्रामा तो जरूर होगा.

गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिए, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है. लड़का- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं! गुरु जी- कैसे...? लड़का- हैंडपंप से...!!!

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ? पिंटू- सौ फीसदी !!! चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब? पिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.

पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं. पति- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं. पत्नी- मुझे मांगने के लिए... पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है...!!

मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें