जब टीचर ने दी दूसरों की मदद करने की सलाह, गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब
टीचर- बच्चों, हमेशा दूसरों की फिक्र करो..दूसरों की मदद करो, तभी तुम महान व्यक्ति बनोगे.गप्पू- सर यही महानता आप हमें Exam में दिखाने दें तो दस लड़के और पास हो जाएं.
मोनू- यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो.सोनू- तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं.मोनू- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो?सोनू- जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं.
मीनल (सहेली शीतल से )- मेरे पति बहुत ही सीधे हैं. मेरे अलावा किसी की ओर आंखें उठाकर भी नहीं देखते.शीतल- मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं. पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते.
पति- आज हम बाहर खाना खाएंगे?
पत्नी खुश होते हुए- ठीक है मैं तैयार होकर आती हूं.
पति- ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूं.
पहला दोस्त- कल मेरी बीवी ने मुझसे लिपस्टिक मांगी, पर गलती से मैंने उसे ग्लूस्टिक पकड़ा दी, समझ नहीं आ रहा अब तक बात क्यूं नहीं कर रही.दूसरा दोस्त- वाह! क्या आइडिया है..
बंटी- इंस्पेक्टर साहब मेरी मदद कीजिए कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है
पुलिसवाला- कौन है वह?
बंटी- मेरी गर्लफ्रेंड का पति…!!!!
एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा..
कमजोर बच्चे ने पूछा- यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से?
पहलवान बच्चे ने कहा- गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला- फिर ठीक है क्योंकि मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है!!