01 May 2024

मां ने लैंप जलाने को कहा तो चिंटू ने किया कुछ ऐसा, जानकर आएगी हंसी

सोनू मोनू से- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है? मोनू- लाओ आज बर्तन मैं धो देता हूं.

मां- चिंटू! लैंप जला दो... कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा- लैंप कहां है? चिंटू- मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था.

चिंटू अपने दोस्त से- इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता, दोस्त- अरे, पुलिस वाले भी तो इतवार को काम करते हैं, क्या वो स्वर्ग नहीं जाते फिर? चिंटू- नहीं, क्योंकि वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती.

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था. तभी दूसरे मच्छर ने पूछा- क्या हुआ भाई? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन… ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है…

टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं? गप्पू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है…तो उसे बहु वचन कहते हैं… अध्यापक जी बेहोश होते-होते बचे.

टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?  भोलू - जी सर, बिल्कुल किया है!  मास्टर- कौन सा?  भोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,  मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई.