दोस्त ने पूछा उदासी का कारण, तो चिंटू ने दिया ऐसा जवाब कि तुरंत आ गई हंसी
छोटू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है.
बैंक मैनेजर- किसके साथ?
छोटू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो.
बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको.
चिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
दोस्त- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था।.आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं...
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है.
बाप बेहोश...
चिंटू- पिंटू भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?चिंटू बोला- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता...
अक्षर गलत होने की वजह से एक किताबकी 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं...दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी.किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे...
पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो..
पत्नी - थैंक्स..
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो..
पत्नी - थैंक्यू सो मच..
और बताओ क्या कर रहे हो..?
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं..
चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे।
चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...