13 February 2025

सिर दर्द होने पर वीरू ने दी ऐसी सलाह, राजू को लगा झटका, पढ़ें वायरल चुटकुले

राजू - बहुत सिर दर्द हो रहा है यार.
वीरू- तो अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर ले.!
राजू- तुझे हमेशा मजाक सूझता है..
वीरू- अरे, सुना नहीं है...जहर ही जहर को मारता है.

गोलू-मोलू के घर खाना खा रहा था. गोलू- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है? मोलू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा क्योंकि तुम उसी के बर्तन में खा रहे हो!

गोलू प्रार्थना कर रहा था-
प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो,
भगवान ने सुना और हैरान होकर प्रकट हुए-
पूछा- क्यों भाई?
गोलू- क्योंकि परीक्षा में लिख आया हूं.

राजू अपने दोस्त वीरू से बोला- अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी. वीर- मैं उसे अभी सजा देता हूं. राजू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है. वीर- हैरानी से, 'कैसे?' राजू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था.

लल्लू ने पूछा - कैसे हैं बाबाजी...? बाबाजी बोले- हम तो साधू हैं बेटा... हमारे 'राम' हमें जैसे रखते हैं, वैसे ही रहते हैं...! तुम तो सुखी हो ना बच्चा...? लल्लू बोला- हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी... हमारी 'सीता' हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.