16 Feb 2024

मां और बीवी में क्या फर्क होता है? पढ़िए मजेदार चुटकुले

पिंटू- शराब पीकर घर पहुंचा और ताला खोलने लगा, हाथ कांपने की वजह से ताला नहीं खुला. चिंटू-मैं खोल दूं क्या? पिंटू- मैं खोल लूंगा, तू बस घर को पकड़कर रख बहुत हिल रहा है...

पिंटू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है? चिंटू- पता नहीं, तुम बताओ. पिंटू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना...

बच्चा- मां क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? मां- नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं जहां भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं 'हे भगवान ये फिर आ गया...

चिंटू- शादी बिजली के तार की तरह होती है. पिंटू-कैसे? चिंटू- सही जुड़ जाए तो सारा जीवन रौशनी ही रौशनी और गलत जुड़ जाए तो जिंदगी भर बिजली के झटके लगते रहते हैं...

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? दूसरे बच्चे ने कहा- हां. पहला बच्चा- कैसे ? दूसरा बच्चा- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो...

पति पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है. पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी. पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है...