By Aajtak.in

19 July 2023

Jokes In Hindi

लड़के ने अनोखे अंदाज में ऑर्डर किया पिज्जा, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

पत्नी- कहां पर हो? पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं. पत्नी - ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी.

राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो? राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ? स्टूडेंट- सर, पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ. स्टूडेंट- ...और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.

पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था. पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं. ये बात टीटू के दिल को छू गई. उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला...

लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए. वेटर- क्या लोगे आप? लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ वेटर- हैरान होकर.... क्या? लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.