खाली पेपर को क्यों घूर रहा था पागल, वजह जानकर लगाएंगे ठहाके
एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था. दूसरा पागल-ये क्या है? पहला-लव लेटर है. दूसरा-मगर ये तो खाली है. पहला-आज कल बोलचाल बंद है.
भिखारी-एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा. दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों? भिखारी-मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.
चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ? मिंटू- सबसे पहले तो चखना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया.
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी, रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा, उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.