04 August 2024

तेज बारिश में उदास मंटू ने किया ऐसा काम, मेंढक हो गया परेशान, पढ़िए वायरल जोक्स

बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था. मंटू एक पार्क में बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था. तभी एक मेढक निकला और बोला- पानी में आ तो तेरी उदासी उतारूं  तेरी वाली के चक्कर में तुने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया?

टीचर- मंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाओगे
मंटू- डूब जाने दो दोनों को...दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

पत्नी- अजी सुनते हो... मेरी बेटी परीक्षा में पूरे 99 नंबर लाई है.
पति- और बाकी का एक नंबर कहां है
पत्नी- वो आपका बेटा लाया है.

लड़का - शादी कर ले मुझसे.
लड़की - क्यों...?
लड़का - मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.

चंपू एक कंपनी में गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया.
मैनेजर- हमें ऐसा आदमी चाहिए जो चुस्त, चालाक, चंट और चौकन्ना हो.
और उसकी नजरें हमेशा दूसरों पर रहें साथ ही लड़ाई में सबसे आगे.
क्या तुम्हारे अंदर ये सारे गुण है?
चंपू बोला- साहब, ये सारे गुण मेरी बीवी में हैं.
उसे बुलाऊं?

पत्नी- तुम इतनी शराब क्यों पीते हो?
पति- डार्लिंग नशे में तुम कितनी सुंदर लगती हो, मैं तुम्हारी तारीफ करने के लिए ही तो पीता हूं.
पत्नी- तुम भी ना, लाओ एक और पेग बनाती हूं.एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा…

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.