सास नई दुल्हन को समझाते हुए बोली- देख बहू,
इस घर के नियम कानून अच्छे से समझ ले
मुझे इस घर की प्रधानमंत्री समझ, ससुर को राष्ट्रपति
पति को गृहमंत्री और अपनी ननद को योजना मंत्री.
अब बोल तू कौनसा विभाग लेगी?
बहू बोली- मां जी, मैं तो आजीवन विपक्ष में रहकर
आपकी सरकार गिराने की कोशिश करुंगी