06 Feb 2025

आखिर मोनू को रीमा से शादी करके हुआ कौन सा फायदा, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप

मोनू- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा तो हुआ.
रीमा- कौन सा फायदा?
मोनू- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

मिंटू लड़की से-आपने पहचाना मुझे?
लड़की-नहीं,आप कौन है?
मिंटू-मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था.

लड़की - हेलो, मैं कविता बोल रही हूं...!
लड़का - हां बोलो, मैं ताली बजाऊंगा...!

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं,
लड़की- तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे.

बेटा- पापा बुलेट खरीद दो.
पिता- पड़ोसन की लड़की को देख रोज बस से जाती है.
बेटा- यही तो देखा नहीं जाता पापा.

लल्लू परेशान था...
मोलू ने पूछा- क्या हुआ?
लल्लू-आजकल समाज में बहुत ही ज्यादा भेदभाव है,
ताश या रम्मी के गेम को लड़कियां खेलें तो,
किटी पार्टी और हम लड़के खेलें तो जुआ पार्टी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.