28 Jan 2024

जब मास्टर जी ने कहा- पाठ सुनाने... छात्र का ये जवाब सुनकर आपको आएगी हंसी

मास्टर जी – मैंने कल जो पाठ पढ़ाया था, उसे सुनाओ, गोलू – सर जी, मुझे नहीं आता. मास्टर जी – नहीं आता? चलो, तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ, गोलू – मुझे गाना आता है, सुना दूं क्या?

पापा – गोलू, तुम्हें सिर्फ फूल तोड़ने के लिए कहा था, अब तुम साथ में डाली क्यों तोड़ लाए हो? गोलू – पापा, वहां लिखा था फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैंने डाली तोड़ ली.

पति बाल कटवाकर घर आया. पति- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था… दुल्हन के पिता- आप कौन हैं? बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमीफाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं.

चिंटू अपनी पत्नी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. बीवी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं. चिंटू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो? बीवी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.

टीचर- गोलू, बताओ पति और पत्नी में ताकतवर कौन? गोलू- पत्नी, क्योंकि पति उसे लेने पूरी बारातलेकर जाता है और पत्नी शेरनी की तरह अकेली आती है...