जब भोलू ने गप्पू से पूछा उसकी उदासी का कारण, तो मिला ये मजेदार जवाब
पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चलान क्यों कटा? पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
गप्पू उदास था. भोलू-क्यों उदास बैठे हो? गप्पू-पूछ मत, शादी से पहले भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना. लेकिन, जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था.
पत्नी अपनी सहेली से- पति से ज्यादा इज्जत, तो मुझे उसकी अलमारी के कपड़े देते हैं. जब भी खोलती हूं दो- तीन तो पैरों पर ही गिर जाते हैं.
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने एक व्यक्ति से पूछा- भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था? दर्शक- हां, कुचला था, अब माफी मांग रही हो? महिला- माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है.
मरीज डॉक्टर के पास इलाज कराने गया डॉक्टर- मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया मरीज - हां, आपकी दवा ने कमाल कर दिया डॉक्टर- मुझे कुछ तो इनाम दो मरीज- बाबू जी मैं तो गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं कहिए तो आपकी फ्री में खोद दूंगा
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.