07 June 2024

झगड़ा न करने वाली पत्नी को क्या कहते हैं? जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप

शिष्य- गुरुजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं, जो लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, कभी झगड़ा नहीं करती हो? गुरुजी- उसे 'मन का वहम' कहते हैं बेटा.

पत्नी पति से- सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को मैथ्स में 100 में से 99 नंबर मिले हैं.. पति- अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया? पत्नी: अपना बेटा ले के आया है!!

भोलू- मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गए हैं.
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
भोलू- ना बेटा, और ना बेटी,
मैंने दूसरी शादी कर ली है.

लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं.
लड़की : पारा..? ये क्या है?
लड़का : मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

मां अपने तोतले बेटे से बोली- बेटा
आज लड़की देखने जा रहे हैं, तुम वहां बोलना मत.
बेटा- थीत है.
जब लड़की चाय लेकर आई तो,
लड़का चाय पीते ही बोला- दलम है दलम है.
लड़की तुरंत बोली- ओए फूत माल और पी ले.

मां- आधी रात को कमरे में आकर बोली-
बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
लड़का–हां मां.
मां–चुप चाप फोन बंद कर के सो जा,
नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.