10 June 2024

गप्पू की समझदारी पर आएगी हंसी, पढ़ें वायरल चुटकुले

टीचर- भोलू, स्वर और व्यंजन में क्या फर्क है?
भोलू- मास्टर जी, स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर जाते हैं.

छोटू- मां दस रुपए चाहिए गरीब को देने हैं.
मां- कहां है गरीब?
छोटू- बाहर कड़ी धूप में आइसक्रीम बेच रहा है.

गप्पू स्टेशनरी दुकान में जाकर कहता है, 'अंकल प्रिंटर के लिए पेपर देना'. दुकानदार- A4? चिंटू- एप्पल! अब जल्दी से पेपर दे दो अंकल.

बस में मम्मी ने बिट्टू को डांटते हुए कहा-
चुपचाप बैठ जा. शरारत की, तो मारूंगी.
बिट्टू- आपने मुझे मारा, तो मैं टीटी अंकल को अपनी असली उम्र बता दूंगा.

राजू- भागते-भागते घर में आया-
पापा-मम्मी से कहने लगा कि जल्दी से तैयार हो जाओ.
पापा-मम्मी- क्यों?
राजू- अरे, मुझे लड़की वाले देखने घर आ रहे हैं.
पापा- किसने कहा?
राजू- अरे, मैं अभी पड़ोस की प्रिया को परेशान कर रहा था,
तो उसके पापा बोले कि हम देख लेंगे तुझे.

कालू- सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बात करते हैं?
गणित में बात क्यों नहीं करते?
सर- ज्यादा 3-5 मत करो. मार-मार कर 9-2…11 कर दूंगा
और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे.
कालू- ठीक है सर अब समझ गया मैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.