9 Feb 2024

चिंटू और पिंटू की मजेदार बातें सुन नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले

रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले, रमेश- वह कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...

एक आदमी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिये अस्पताल लेकर गया, तो उन्होंने 20,000 रुपये मांगें, उसने कहा कि अगर दो बच्चे जुड़वा हो गये, तो कितनी छूट दोगे? अस्पताल वाले बेहोश...

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है? लड़की-सेब खाने महिला-पर यह तो आम का पेड़ है! लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं.

चिंटू और पिंटू बात करते हुए चिंटू- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा ही नहीं खोला, पूरी रात सड़क पर गुजारी. पिंटू- फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं? चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है और चाबी तो जेब में थी...

वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं.

भलकू- टेकचन्द से, तुम्हें तैरना आता है क्या? टेकचन्द- नही. भलकू- तुम्हें पता है, हर प्रकार का जानवर भी आसानी से तैर लेता है. तुम तो जानवरों से भी गये गुजरे हो. टेकचन्द- तुम्हें तैरना आता है क्या? भलकू- मैं तो बचपन से ही तैरना जानता हूं. टेकचन्द- फिर तो तुम बिल्कुल जानवरों की तरह ही हुए न...