25 Feb 2024

जब टीचर ने पूछा- बहुवचन किसे कहते हैं, तो स्टूडेंट ने दिया ये मजेदार जवाब

चिंटू जंगल में जा रहा था, अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया ये देखकर भालू आया और चिंटू के कान में बोला भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता...

नासा ने सोनू को चांद पर भेजने का फैसला किया. मगर सोनू आधे रास्ते से ही वापस आ गया सोनू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं...

भाई: बहन पानी दे दो बहन: खुद ले ले भाई: दे दो न बहन: दोबारा बोला तो  थप्पड़ पड़ेगा भाई: जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी ले आना

टीचर: बहुवचन किसे कहते हैं? स्टूडेंट: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते हैं. अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे...

बहन की विदाई पर छोटा भाई: पापा दीदी रो रही है लेकिन जीजू तो नहीं रो रहे. पापा: बेटी दीदी गेट तक रोएगी और जीजू तो जिंदगी भर रोएंगे…!!!

अकबर: बीरबल हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ पा रहे हैं? बीरबल: क्योंकि हम मुगल हैं गूगल नहीं…

गप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा बंटी : क्या हुआ रो क्यों रहा है? गप्पू : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम ही नहीं याद आ रहा…