23 March 2023

पति-पत्नी की नोकझोंक कर देगी लोटपोट, पढ़िए वायरल चुटकुले

पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारे साथ हूं पति- पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है.

नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया… मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था। पति – खाना बहुत अच्छा बना है. पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं? पति – खुशी के कारण! पत्नी – और दूं? पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…

पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी...

पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है! पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था! पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी! पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना...