जब टीचर ने पूछा- छिपकली कौन है? तो मोनू ने दिया ये मजेदार जवाब
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- क्या तुमने मुझे देखा ?
क्लर्क- हां.
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा.
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...
BA में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थी.पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है...
आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला.
टीचर- छिपकली कौन है?
मोनू- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है. जिसे बचपन में दूध नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हो गई...
लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
पिंटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- काले बल्ब का क्या करोगे?
पिंटू- यार दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है...
चिंटू की मां- उठ चिंटू भूकंप आ रहा है, घर गिर रहा है.चिंटू- सो जाओ मां, तुम फिक्र क्यों कर रही हो. घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो किरायेदार हैं...
पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने को कहा है, हम कहां जाएंगे?
पति- दूसरे डॉक्टर के पास...