3 Mar 2024

जब टीचर ने पूछा- शांति किसके घर में रहती है, तो छात्र ने दिया ये मजेदार जवाब

सुरेश ने हजामत की दुकान खोली. एक ग्राहक शेव कराने आया. सुरेश: मूंछ रखनी है? ग्राहक: हां. सुरेश ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए: लो रख लो, जहां रखनी है.

टीचर- शांति किसके घर में रहती है? छात्र- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल में बिजी रहते हैं...!!

गप्पू की दो करोड़ की लॉटरी निकली... लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे. गप्पू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...!!

सप्पू- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? गप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा...!

गप्पू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था... अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो... आंखें बंद करो, गहरी सांस लो... और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है, अगले साल फिर पढ़ेंगे...!!

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे...? छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे...!

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी... पति- मुझे भी दो ना मूंगफली पत्नी ने एक मूंगफली दे दी... पति- बस एक? पत्नी- और खा कर क्या करोगे, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है...!!