11 Feb 2024

जब पिता ने पूछा- मुझे पापा की जगह डैडी क्यों बुलाती हो, तो बेटी ने दिया ये मजेदार जवाब

चिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल चिंटू- माफ कर दो दरोगा जी पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल पिंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...

पिता- बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी, अब डैड क्यों कहने लगी हो? बेटी- वो पापा बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना... ये सुनकर पिता ने पीट लिया माथा...

चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है मिंटू- चौंकते हुए, कैसे? चिंटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया...

गर्लफ्रेंड- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे. गप्पू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे.

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है. पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा? पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे. पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है. अलादीन और पति दोनों गायब हैं...

चिंटू लड़की देखने गया चिंटू- कितने तक पढ़ी हो लड़की- B.A तक. चिंटू ने मना कर दिया और बोला दो अक्षर पढ़ें हैं वो भी उल्टे...

पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...? पति- 72 फीसदी मेरी जान... पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...? पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!