01 March 2024

दो दोस्तों की मजेदार बातें सुनकर, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

पहला दोस्त – यार बता I am going to toilet ka क्या मतलब होता है ? दूसरा दोस्त – मैं शौचालय जा रहा हूं पहला दोस्त – ऐसे कैसे जाएगा.. पहले इसका मतलब बता कर जा... जिससे भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है.

पहला दोस्त– यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ? दूसरा दोस्त– कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी पहला दोस्त– अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापस कर दी क्या ? दूसरा दोस्त– नहीं यार...मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.

एक दोस्त दूसरे दोस्त से – गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया.. अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते दूसरा दोस्त – कोई बात नहीं.. गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापस चलते हैं..

पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले...तुझे सब मिलेगा दूसरा दोस्त – पैसा ! पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार.... इसके अलावा मांग जो मांगना है दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे.

2 दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं दूसरा: अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई है.

राजू – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है बंटी – अरे इसे तो मैं जानता हूँ राजू – कमीने तू इसे कैसे जानता है ? बंटी – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकड़े गए थे राजू – क्या ?? कब ? बंटी – अरे गणित की कक्षा में ये मेरी क्लास में पढ़ती थी...

एक गांव का लड़का शहर की लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था, लड़का उसकी सहेली से बोला- देख तेरी सहेली में कितना attitude है सहेली – attitude की स्पेलिंग बताना, लड़का – नहीं attitude नहीं ego है बहुत.