दूध उबलने पर महिलाएं क्यों दौड़ती हैं? वजह जान नहीं रुकेगी हंसी
अजय: क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?
विजय: कैसे?
अजय: जब टीवी पर नाइसिल और नवरत्न ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो 'गर्मी' आ गई है...
सोनू: दूध उबल जाने पर महिलाएं क्यों दौड़ती हैं?मोनू: मलाई बचाने?सोनू: नहींमोनू: दूध बचाने?सोनू: बिलकुल नहींमोनू: अरे तो फिर किसलिए?सोनू: ताकि गैस और प्लेटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.
और आंख लग गई थी.
टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.