बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- बात सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है.
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
गर्लफ्रेंड: तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट.
टल्लू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
मोनू - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने.
डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था,
डॉक्टर- तो इससे क्या ?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.
बच्चा- मम्मी एक गिलास पानी देना.
मम्मी- खुद उठ के पी लो.
बच्चा- मम्मी दे दो ना प्लीज़.
मम्मी- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगी.
बच्चा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी ले के आना.
मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए.
शौंटी- क्या?
मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है.
छात्र - सर जी...
मास्टर - हां बोलो...
छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे?
मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है?
छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया.