13 Feb 2024

गप्पू का जवाब सुनकर, उड़े वाइफ के होश, पढ़ें मजेदार जोक्स

राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है? रमेश- गूगल डार्लिंग राकेश- ये कैसा नाम हुआ रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.

पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे. पत्नी (गुस्से में)- मैं काम करूं या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो. पति- फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था...

एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया. अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी. घर जा कर दादा गुस्से से, “आई क्यों नहीं”? दादी शर्माते हुए, ” मम्मी ने आने नहीं दिया”

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ. पत्नी- हां, लगाती हूं. अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ. पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.

शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं. घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं? पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा