चिंटू-मिंटू के ये किस्से सुन नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार जोक्स
चिंटू (मिंटू से)- बैठे-बैठे क्या सोच रहा है भाई? मिंटू- यही कि जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामण कहां से लाया होगा?
देर रात चिंटू ने मिंटू के घर का दरवाजा खटखटाया.
मिंटू- कौन है?
चिंटू- मैं हूं?
मिंटू- मैं कौन?
चिंटू- अरे पागल, तू मिंटू और कौन
टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं.
टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था. मैम- मिंटू तुम कहां थे कल?
मिंटू- मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.
टीचर- कल जिसने ये पाठ नहीं सुनाया, उसकी खैर नहीं.
चिंटू- ठीक है. कल का कल देखेंगे.
अगले दिन...
टीचर- जिसने पाठ याद नहीं किया वो मुर्गा बन जाए चिंटू- सर, सूखा या तरी वाला?
चिंटू – गप्पू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना
गप्पू – नहीं
चिंटू – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
गप्पू ने झट से बोला – तो चीनी खा लेना
मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है
पापा – चिंटू, आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो?
चिंटू – पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें