जब पत्नी ने पूछा- ऐसे क्यों देख रहे हो, तो पति ने दिया ये मजेदार जवाब
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे.
एक दूसरे की आंख में आंख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति- थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!
पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी- नहीं…
वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही
पॉलिसी के सब फायदे बता कर गया है…!!!
पत्नी- मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो
शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई.
पति- कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है.
पत्नी- मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर मैंने जली हुई शर्ट में जोड़ दिया...!!
एक लड़का टैटू बनवाकर आया और रोने लगा.
दोस्त- भाई जब दर्द नहीं सह सकता तो टैटू क्यों बनवाया?
लड़का- भाई दर्द से नहीं रो रहा. जिसका नाम लिखवाया था,
उसने आज ब्रेकअप कर लिया!
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो...
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो...!
पिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- तुम मेरे लिए जहाज की तरह हो.
गर्लफ्रेंड- ओह, क्यों?
पिंटू- हां, क्योंकि तुम्हारी बातों का अंजाम हमेशा 'समुद्र से भी गहरा' होता है!
एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे.
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला, उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है!