07  Mar 2024

आशिक ने शादी ना करने का बताया ऐसा कारण, जिसे सुनकर उड़े प्रेमिका के होश

संजू कार धो रहा था... तभी पास से आंटी गुजरीं और पूछा- कार धो रहे हो? संजू- नहीं, पानी दे रहा हूं शायद बड़ी होकर बस बन जाए...

लड़की- हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो. भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ों में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा...

पत्नी- आज भी किसी मोहल्ले से निकलूं तो सब लड़कों की नजर मेरे पर ही रहती है... पति- इनकी परवाह न करो डार्लिंग, कबाड़ियों का मोहल्ला है. उनकी नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है...

आशिक अपनी प्रेमिका से- डार्लिंग हम दोनों शादी नहीं कर सकते, मेरे घर वाले हमारी शादी के बिल्कुल खिलाफ हैं. प्रेमिका- तुम्हारे घर में कौन कौन हमारी शादी के खिलाफ है ? आशिक- पत्नी और बच्चे...

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो... आदमी- एक तो मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो? साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...

शादी के अगले दिन ही अचानक देहाती पति अपनी बीवी से लड़ने लगा... लोगों ने पूछा- क्यों लड़ रहे हो पति ने बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए, बीवी गुस्से में बोली- वो ताबीज नहीं टी बैग है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.