3 Feb 2024

मां-बेटे की ये मजेदार बातचीत सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढें जोक्स

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..

टीचर- टिटू बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था ? टिटू- सर जी, पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक. फिर टिटू की हुई जमकर पिटाई...

टिल्लू (लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ? लड़की- मैं भी 18 साल की हूं... टिल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या.. लड़की- कहां ? टिल्लू- अरे पगली.. वोट देने और कहां...

एक बार एक वैज्ञानिक ने 'शादी क्या होती है' ये समझने के लिए शादी कर ली... अब... उसको ये समझ नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...?

पत्नी- पूजा किया कीजिए, बड़ी बलांए टल जाती हैं... टिटू- हां... तुम्हारे पिताजी ने बहुत की होंगी उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई...

मां- बेटा क्या कर रहे हो गप्पू- पढ़ रहा हूं मां.. मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..? गप्पू- आपकी होने वाली बहु के SMS