14 Feb 2024

बेटे ने मम्मी से पूछा ऐसा सवाल कि हो गई पिटाई, पढ़ें मजेदार जोक्स

मां-कल आधी रात को कमरे में आके बोली- बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? मिंटू – हां मां …फिर? मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा…नहीं तो तेरे इसी फोन पे पैट्रोल डाल के आग लगा दूंगी…

गप्पू- लोहा लोहे को काटता है और हीरा हीरे को काटता है. तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया, अब गप्पू अस्पताल में भर्ती है...!

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? मां- बेटा तू तो करोड़ों का है... बेटा- तो उसी करोड़ों में से 25,000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!! फिर मां ने की चप्पलों की बरसात...

बस स्टैंड पर बुर्का पहनी शादीशुदा औरत का हाथ पकड़कर गप्पू बोला... गप्पू-आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है. बुर्का पहनी शादीशुदा औरत ने जोरदार थप्पड़ गप्पू के मुंह पर दे मारा. गप्पू- कमाल है, आदत भी वही है !!

पहला दोस्त- यार कल तो तू बहुत मायूस था… आज इतना खुश कैसे है ? दूसरा दोस्त- कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी… पहला दोस्त- अच्छा आज इतना खुश क्यों है… उसने साड़ी वापस कर दी क्या ? दूसरा दोस्त- नहीं यार…मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है...

मास्टर जी- चिंटू, ‘Kabutar’ पर वाक्य बना कर सुनाओ. चिंटू- पता ही नहीं चलता…शाम को पी हुई सुबह ‘kab utar’ जाती है. अब मास्टर जी ने चिंटू के लिए पेरेंट्स मीटिंग बुलाई है...

पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी! पत्नी- I LOVE YOU पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ पत्नी- मै मां बनने वाली हूं पति- अच्छा.. और कोई नई बात पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.! पति के उड़ गए होश...