बेटा- मां, पापा बहुत शरीफ हैं.
मां- वो कैसे बेटा?
बेटा- पापा जब भी किसी लड़की को देखते हैं,
तो अपनी एक आंख बंद कर लेते है.
डेट पर लड़के ने लड़की से कहा- जानू एक बात कहना चाहता हूं.लड़की- क्या?लड़का- मेरी पहले से एक गर्लफ्रेंड है.लड़की- डरा दिया, मुझे लगा कि पैसा नहीं है.
रुपेश- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,मैं उससे शादी करना चाहता हूं.पापा- क्या वो भी तुझे पसंद करती है?रुपेश- हां जी.पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी होमैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
सरदार दुखी था.किसी ने पूछा- क्यों टेंशन मे हो?सरदार- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए थे. अब को पहचान नहीं पा रहा हूं.
मिंटू- यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?पिंटू- क्या है की शादी के बाद सारे गम पति के हो जाते हैं, तो पत्नी बेगम हो जाती है.
पति रोज किचन में जाता और चीनी का डिब्बा खोलकर देखता और फिर बंद करके रख देता.
पत्नी- रोज रोज ये क्या करते रहते हो?
पति- चुप कर डॉक्टर ने कहा है कि रोज अपनी शुगर चेक करते रहो.