22 Dec 2023

जब इंग्लिश ग्रामर की क्लास में सोनू ने दिया ये मजेदार जवाब 

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है? सोनू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.

पति बाल कटवाकर घर आया. पति- देखो मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

राजू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ बिदाई के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पत्नी- पागल अगर तुझे पता चले अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.

LKG के बच्चे के पेपर में जीरो आया. गुस्से से पिता- यह क्या है? बच्चा- पिताजी मेरे टीचर के पास स्टार खत्म हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया.

पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे. पत्नी (गुस्से में)- मैं काम करूं या बच्चे संभालू मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी खुद ही चुप करा लो. पति- फिर रोने दे मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था.

आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया. लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे. आदित्य- बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं. दे जूते दे चप्पल!

शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं. घर की सुख शांति के लिए कौनसा व्रत रखूं? पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा सब बढ़िया होगा.