19 Dec 2023

जब टीचर ने संजू से पूछा परिंदे के बारे में सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो? संजू- हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? संजू- मरा हुआ परिंदा

मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेंट में दिया. पत्नी- कुछ सोने की चीज दो. पति- ले तकिया ले और सोजा. 

पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया? पति- फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया.

पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं? दादी- पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान. पोता- दादी अब कहां घूमोगी? पीछे से छोटा पोता बोला, कब्रिस्तान.

मोनू- ओए तेरा सिर कैसे फट गया? सोनू- चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था. मोनू- लेकिन उसमें सिर कहां से आया? सोनू- बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो. 

भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं. आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार किससे हो? भिखारी- अपनी आदत से.

बीवी- अजी सुनते हो. खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं? पति- अनमैरिड दे बेलन, दे चिमटा, दे फूकनी