चिंटू ने बताया लड़की को प्रपोज करने का सही दिन, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
पिंटू- चिंटू, क्या तुम जानते हो 1 अप्रैल लड़की को प्रपोज करने का सही दिन क्यों है?
चिंटू- क्यों है भाई?
पिंटू- अगर लड़की मान गई तो कूल वरना कह दूंगा अप्रैल फूल!
पत्नी (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं.
पति- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था!
पत्नी- अच्छा क्या खाया?
पति- गालियां!
सोनू को रोता देख...
बबलू- क्यों रो रहे हो?
सोनू- और क्या करूं जिस लड़की को भुलाना चाहता हूं उसका नाम ही याद नहीं आ रहा.
पति- दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?पत्नी- पता नहीं तुम बताओ?पति- मच्छर है.पत्नी- कैसे?पति- उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए पर ताली सबको बजानी पड़ती है.
मम्मी- पेपर कैसा था?बेटा- पतला सा था, सफेद रंग का.मम्मी- मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?बेटा- फिफ्टी-फिफ्टी.मम्मी- मैं समझी नहीं?बेटा- जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया. मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.
क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा- किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है…गप्पू- सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई?फिर क्या गप्पू की हो गई पिटाई…
सोहन- अपना सिर पानी में डुबो के खड़ा था.रमेश- क्या कर रहे हो सोहन भाईसोहन- आज कल दिमाग नहीं चल रहा है. सो देख रहा हूं कि पंचर तो नहीं हो गया है !