पति ने ऐसा क्या कहा जो पत्नी ने की जमकर धुनाई...पढ़ें धमाकेदार चुटकुले
पड़ोसी- भाभी जी... भाई साहब नहीं दिख रहे हैं?
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है. वो गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो...
भाभी- खोदकर देखा?
पड़ोसी बेहोश!
पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो.
पति- पर क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है!
दांत के डॉक्टर ने मोनू से कहा- तुम्हारा दांत निकालना पड़ेगा, क्योंकि ये सड़ गया है.
मोनू डॉक्टर से- कितने पैसे लगेंगे डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- सिर्फ 500 रुपये लगेंगे.
मोनू- डॉक्टर साबह, 50 रुपये लेकर बस ढीला कर दो निकाल तो मैं खुद लूंगा.
पति ने पत्नी से कहा- सुनो, मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना
पत्नी- जी ठीक है.
पति- अरे भाग्यवान, क्या मेरी शर्ट प्रेस हो गई?
पत्नी- नहीं जी.
पति- क्यों भई?
पत्नी- क्योंकि मुझे उल्टी नहीं आ रही है.
डॉक्टर चिंटू से- चश्मा किसके लिए बनवाना है?चिंटू- जी, मास्टर जी के लिए.
डॉक्टर- पर ऐसा क्यों?
चिंटू- क्योंकि मास्टर जी को मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
बेटा-लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है.
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी, आपको आरती याद है ना?
पति- हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना?
फिर घर में भगवान की पूजा बाद में पति की पूजा पहले जमकर की गई.