7 Jan 2024

जब लड़की के सवाल का लड़के ने दिया ये मजेदार जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था.. लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो? लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

भिखारी- ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं. राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..? भिखारी- वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका. पिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?विदेशी- मुझे ताज महल जाना है. पिंटू- तो जा ना...सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

भिखारी (शर्मा जी से)- साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं, मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए. शर्मा जी (भिखारी से)- कहां है तेरा परिवार... भिखारी- जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है, जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं. सर (खुश होते हुए)- वाह! क्या बात है…क्या चीज है वह? स्टूडेन्ट- छेद. सर- दे थप्पड़… दे थप्पड़…

लड़का- पता है बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता. लड़की- तो फिर तुम क्या करते हो? लड़का- मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं!!!

ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं. मैनेजर ( खुश होकर )- धन्यवाद! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ. ग्राहक- ऐसा आभास तब हुआ, जब किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी.