14 Jan 2024

जब डॉक्टर ने पूछी परेशानी की वजह, मरीज ने दिया ऐसा जवाब...सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 

डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो? गोलू- जी, मंदिर चला जाता हूं, डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां? गोलू- जी नहीं, वहां आए लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं.

बस में लिखा था, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री सावधान रहें. उसी बस में राजू भी अपने घर जा रहा था. राजू ने ये लाइन पढ़ी और कहा- वाह, जो टिकट न खरीदे वो सावधान रहे, लेकिन जिसने टिकट रखी है, वो अपना सामान चोरी करा दे क्या?

यमराज- मैं तेरी जान लेने आया हूं. आदमी- ले जाइए…! पड़ोस में ही तीन घर छोड़ कर रहती है…!!!

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा- ये हाथ में क्या है? सुरेश- सर, बन्दूक है ! अफसर- ये बन्दूक नहीं! तुम्हारी इज्जत है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां ! फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा- ये हाथ में क्या है? रमेश- सर, ये सुरेश की मां है, उसकी इज्जत है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी..! सर बेहोश…

एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर- कौन सा ग्रुप है आपका…? टिल्लू- जी नादान परिंदे …!!!!! डॉक्टर- ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं…‘व्हाट्सएप के कीड़े’

दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है. दूसरा दोस्त- अरे वाह…बधाई हो! कब…? दोस्त- मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को…!!!