ग्राहक की शिकायत पर ढाबा मालिक ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
पत्नी- सुनो जी, तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?पति- नहीं नहीं, तुम्हें गलतफहमी हो रही है.
पत्नी- कैसी गलतफहमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था.
फिर उसके बाद से पति की नींद वाकई गायब है...
पति (किताब पढ़ते हुए)- एक लेखक ने लिखा है पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी- जोर से हंसते हुए, देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया बोल नहीं पाया.
पति- जल्दी कोई मैच वाला चैनल लगाओ
पत्नी- नहीं लगाऊंगी
पति- देख लूंगा
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो.
पति ने पत्नी से कहा- काश, तुम शक्कर होती कभी तो तुम मीठा बोलती.
पत्नी- तपाक से काश तुम भी अदरक होते कसम से जी भर कर कूटती.
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश...
रात 3 बजे 2 कुत्ते बात कर रहे थे.
कुत्ता- आज मेरे मालिक ने रात 3 बजे एक चोर पकड़ा.
दूसरा कुत्ता- अरे, पर तुम कहा थे?
पहला कुत्ता- यार, मैं कुत्ता हूं. इंसान नहीं, जो रातभर नेट चलाता रहूं...इसलिए मैं तो आराम से सो रहा था.
चिंकू-मिंटू बातें कर रहे थे.
चिंकू- मेरे दोस्त ने अपनी Ex Gf की शादी में ऐसा नागिन डांस किया कि लड़की के बाप को खुद आना पड़ा.
मिंटू- तो इसमें क्या हुआ?
चिंकू- हुआ क्या? लड़की का बाप बोला कि अब शादी होने देगा या नागमणि लेके ही मानेगा.
चिंकू ने नया-नया ढाबा खोला.ग्राहक- मेरी चाय में मक्खी डूब कर मरी पड़ी है.एडमिन- तो क्या करूं? मैं ढाबा चलाऊं या इन्हें तैरना सिखाऊं.