28 April 2024

जब मास्टर ने पूछा- शांति किसके घर में रहती है, तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब

मास्टर जी – शांति किसके घर में रहती है…? गप्पू – जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…

जेलर- सुना है तुम शायर हो…कुछ सुनाओ फिर! कैदी- गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खत्म तुम्हारी…

गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया... गप्पू-बोलो बेबी, क्या मंगाऊं…? गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस! गप्पू अरे एंबुलेंस क्यों…?. गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.

पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई शादी हुई थी तो जब भी मैं खाना बना कर लाती थी तो आप खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे. पति- तो? पत्नी- अब ऐसा क्यों नहीं करते? पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो. पत्नी बेहोश…

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती!!! पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश.

लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है? लड़के वाले- जी वो पायलट है. लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइंस में पायलट है? लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है.

दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास- ऐसा क्यों? दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.