30 Dec 2023

जब टीचर ने परीक्षा में दिया निबंध, तो बच्चे का ये उत्तर पढ़कर छूटेगी हंसी 

टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया. विषय था ‘आलस क्या है?’ एक बच्चे ने तीन पेज को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा... यही आलस है.

राजू ने राह चलती एक लड़की को आंख मार दी... लड़की बोली- ओए, ये क्या कर रहा है मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं? राजू- आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम, लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है ना. 

चिंटू और मिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? चिंटू- मैडम फिर आप कहोगी कि नकल मारी है इसलिए.

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना. रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए. मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए. रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? जीजा- नहीं साली जी, कुछ और बताओ. मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं. साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं. जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

चिंटू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो? मिंटू- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. चिंटू- तो इसमें क्या हुआ? मिंटू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.

एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई. एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी. रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा.