20 Dec 2023

जब पति ने पूछे बेटे के मार्क्स , पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

पत्नी पति से- अजी सुनते हो पड़ोस की पिंकी को गणित में 100 में से 99 मार्क्स मिले हैं. पति- अच्छा तो 1 नंबर कहां गया? पत्नी- अपना बेटा ले के आया है.

मिंटू (अपनी मम्मी से)- मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए हैं. मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी? मिंटू- ना बेटा और ना बेटी मैनें दूसरी शादी कर ली है.

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.

लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं. लड़का- मैं भी अपने पापा का पारा हूं. लड़की- पारा ये क्या है? लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी, फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया. भगवान हंसकर बोले- पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया.

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा- मां में इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं? मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक.

डॉक्टर (मरीज से)- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा.