6 Jan 2024

विदाई के समय दुल्हन ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, सुनकर उड़ गए दूल्हे के होश

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा... बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है.

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे.

मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए. पिंटू मासूमियत से खड़ा हो गया... मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो? पिंटू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा.

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है. छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.

गोलू एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. पड़ोसी- कितना कमा लेते हो? गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह. पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं. गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं.

विदाई के समय दूल्हे से दुल्हन बोली- आज मेरे घर वाले आपकी वजह से रो रहे हैं. दूल्हा- अरे पगली ये तो रिवाज है. दुल्हन- नहीं, अब देखना मैं तुम्हें जिंदगी भर रुलाऊंगी.

टीचर- गोलू, बताओ पति और पत्नी में ताकतवर कौन? गोलू- पत्नी, क्योंकि पति उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है और पत्नी शेरनी की तरह अकेली आती है.