14 Feb 204

जब डॉक्टर ने कहा- तुमने आने में देर कर दी, तो चिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी.   चिंटू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...

वैलेंटाइन डे पर मां-पापा के बाहर जाने के बाद लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोनकर बोली... गर्लफ्रेंड - जानू मेरे घर आ जाओ ना, लड़का- नहीं टाइम नहीं है, गर्लफ्रेंड-अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं, लड़का-झूठ मत बोल, पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गयी थी.

टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो? चिंटू- सर जी, विद्या के लिए टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो? चिंटू- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए... 

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला... डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है... यह देख लड़की का प्रेमी बोला... यह कितने की चीज है और कहां मिलती है.

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...? महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...? सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!

टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे, ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया ये बात सुनकर नंदू बोला - और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई...

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है. बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया… सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है. बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.