10 Mar 2024

बंटी की बात सुनकर मम्मी हुई बेहोश, पढ़िए मजेदार चुटकुले 

सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में… एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा- बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…? साधु (छोटे साधु से)- एक चटाई और लगा भाई के लिए…

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी. पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती. पति- बस, मुझे यही साबित करना था...!

बंटी पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी- ये तेरे पापा हैं. बंटी- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं? बंटी का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश...

पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है मम्मी- क्यों? पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.

पति (मरते समय अपनी पत्नी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे. पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी. पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वो भी मैंने ही गायब किए थे. पत्नी- कोई बात नहीं. मैंने आपको माफ किया. पति- तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी. पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया है...!!

राम - कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए. शाम- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए. राम- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

संजू- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है? बंटी- गूगल डार्लिंग संजू- ये कैसा नाम हुआ. बंटी- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.