जमाई की बात सुनकर उड़े सास के होश, पढ़िए ठहाकेदार जोक्स
पति अपनी नाराज़ पत्नी को रोज फ़ोन करता है
सास- कितनी बार कहा की वो अब तुम्हारे घर नही आएगी,
फिर क्यों रोज रोज फ़ोन करते हो?
जमाई- सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए
गुरूजी शान से कहते थे कि मेरे होनहार विद्यार्थिओं में बहुत से
डॉक्टर, साइंटिस्ट और 1 इंजीनियर है.
लेकिन जब पेंशन रुकी तब सिर्फ वो विधायक काम आया
जिसे उन्होंने 8वी में फेल किया था.
जब कोई सुबह सुबह आवाज लगाने से भी ना उठे तो उसको उठाने
का एक नया तरीका है.
उसके कान में धीरे से जाके कह दो,
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे है.
मास्टरजी- बेटा गप्पू, तुम रोज लेट स्कूल क्यों हो आते हो?
गप्पू- जी! वो एक बोर्ड के कारण!
मास्टरजी- कैसा बोर्ड?
गप्पू- रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें...
इस मतलबी दुनिया में,
एक पान वाला ही है,
जो पूछ कर चूना लगाता है...
पत्नी रूठकर-तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो
पत्नी- सचमुच डार्लिंग...कैसे ?
पति- मायके जाकर
गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया
गप्पू- अच्छा क्या लोगी तुम ?
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो
गप्पू- वेटर जरा मीनू लाना
गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी!